बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव पर तीखा हमला किया है। बुधवार को मुस्लिम संगठनों द्वारा पटना में वक्फ़ बिल संशोधन के खिलाफ आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान राजद प्रमुख के शामिल होने पर डिप्टी सीएम ने उन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपना अंतिम सपना पूरा करने के लिए जीवनभर संघर्ष करेंगे, लेकिन ईश्वर की मर्जी उनके साथ नहीं है।
वक्फ संशोधन बिल पर सियासी संग्राम: लालू-तेजस्वी ने मोर्चा संभाला, नीतीश पर निशाना
वक्फ संशोधन बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे वे सत्ता में रहें या नहीं, लेकिन इस बिल को पास नहीं होने देंगे। इस पर विजय सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन आज झारखंड अलग राज्य है।” सिन्हा का कहना था कि राजद और उसके नेताओं का यह रवैया सत्ता की लालसा से प्रेरित है और ऐसे लोग किसी भी तरह के समझौते करने के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों की बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता है क्योंकि उनका खून ऐसा नहीं है जो किसी मुद्दे पर ठोस और ईमानदार दृष्टिकोण अपनाए।
तेजस्वी यादव नहीं हैं सीएम फेस..! कांग्रेस प्रभारी ने कहा- इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद होगा तय
दिल्ली में होने वाली भाजपा की बैठक को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि भाजपा कोई परिवारवादी पार्टी नहीं है। पार्टी में नियमित बैठकें होती रहती हैं और इसमें कोई नई बात नहीं है। उनका यह बयान राजद और कांग्रेस के बीच मुख्यमंत्री पद के दावेदारी को लेकर उभरे विवाद के संदर्भ में भी था।
वक्फ बिल के विरोध में लामबंद हुए मुस्लिम संगठन
वहीं, वक्फ संशोधन बिल को लेकर भी राजद का विरोध जारी है। बुधवार को पटना में गर्दनीबाग धरना स्थल पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अन्य प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन किया। तेजस्वी यादव भी इस धरने में शामिल हुए और उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल के खिलाफ है, चाहे सत्ता में हो या नहीं। उनका कहना था कि यह बिल गैर संवैधानिक और अलोकतांत्रिक है, और वे इसके खिलाफ हमेशा आवाज उठाते रहेंगे।