भदोही: भदोही में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया। सगे मामा से प्यार करने वाली एक भांजी की जिद और उसकी रहस्यमयी मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के डुडवा धर्मपुरी का है, जहां 21 साल की नाज़िया बानो का शव बुधवार दोपहर घर की छत पर बने कमरे में मिला। नाज़िया अपने मामा अब्दुल कलीम से शादी करना चाहती थी, जिसके चलते परिवार में तनाव बना हुआ था। कोतवाली थाने के इंस्पेक्टर सच्चिदानंद पांडेय ने बताया कि नाज़िया के पिता अब्दुल सलीम ने दोपहर में पुलिस को बेटी की मौत की खबर दी। जांच में सामने आया कि नाज़िया का अपने पड़ोस में रहने वाले मामा अब्दुल कलीम के साथ प्रेम संबंध था।
वह उससे शादी की जिद पर अड़ी थी, लेकिन परिवार और रिश्तेदारों ने उसे समझाने की कोशिश की। इसके बावजूद वह नहीं मानी। बुधवार सुबह इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ। इसके बाद नाज़िया छत पर बने टीन शेड वाले कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। जब परिजन उसे ढूंढते हुए ऊपर पहुंचे तो कमरे का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। नाज़िया की लाश संदिग्ध हालत में पड़ी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर पांडेय ने कहा कि नाज़िया के पिता ने मामा-भांजी के प्रेम प्रसंग की बात बताई है, जिसके आधार पर अब्दुल कलीम से पूछताछ शुरू की गई है। परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।