पटना म्यूजियम में गुरुवार को अचानक हुए एक धमाके से हड़कंप मच गया। यह धमाका फायर सेफ्टी सिलेंडर में ब्लास्ट की वजह से हुआ, जिससे म्यूजियम की दीवारों में दरारें पड़ गईं और कई दरवाजे भी टूट गए। घटना के बाद म्यूजियम परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। धमाके की तेज आवाज सुनकर अंदर काम कर रहे कर्मचारी और अन्य लोग भागकर बाहर निकल आए। मिली जानकारी के मुताबिक, म्यूजियम परिसर में फायर सेफ्टी के लिए रखे सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी सहम गए।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। लेकिन अगर म्यूजियम के अंदर ज्यादा लोग होते, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
धमाके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने म्यूजियम को सुरक्षित किया और फटे हुए सिलेंडर को बाहर निकाला।