पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ (PUU) चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गर्म हो चुका है। प्रचार का शोरगुल गुरुवार शाम को थम गया, लेकिन चुनावी मैदान में तनातनी बरकरार है। शनिवार सुबह 8 बजे से करीब 19 हजार छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतदान के लिए 42 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें सबसे अधिक 9 बूथ पटना वीमेंस कॉलेज में हैं, जहां 4461 वोटर हैं। वहीं, मगध महिला कॉलेज में भी 5 बूथ बनाए गए हैं।
प्रेसिडेंशियल डिबेट में दिखी अव्यवस्था, कुलपति नदारद
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पटना साइंस कॉलेज मैदान में अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के बीच प्रेसिडेंशियल डिबेट का आयोजन किया गया। हालांकि, यह डिबेट जितनी अहम थी, उतनी ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई। मैदान में न तो टेंट लगाए गए थे, न पानी की समुचित व्यवस्था थी, और माइक की खराबी ने पूरी बहस को प्रभावित किया। सबसे बड़ा झटका तब लगा जब कुलपति डिबेट में शामिल ही नहीं हुए। इस पर छात्र संगठनों और उम्मीदवारों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और इसे प्रशासन की लापरवाही करार दिया।
मतगणना पर सभी की नजरें, चुनावी घमासान चरम पर
छात्र संघ चुनाव का मतदान खत्म होते ही शाम 4 बजे से कला एवं शिल्प महाविद्यालय में मतगणना शुरू हो जाएगी। चुनावी माहौल को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मगध महिला कॉलेज में बवाल, 5 गिरफ्तार
इस चुनावी माहौल के बीच मगध महिला कॉलेज में बुधवार को हुए हिंसक झड़प ने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए। निर्दलीय महासचिव पद की प्रत्याशी सलोनी राज के समर्थकों और एक पत्रकार पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीएन कॉलेज हॉस्टल से 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।