संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवाकर सबको हैरान कर दिया। यह घटना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। गांव वालों के सामने हुई इस शादी ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है। पति ने बाद में बताया कि वह मेरठ के सौरभ हत्याकांड से इतना डर गया था कि उसने यह कदम उठाया। उसे डर था कि कहीं उसकी पत्नी भी प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या न कर दे, जैसा कि सौरभ के साथ हुआ था।
संतकबीरनगर के कतर मिश्रा गांव के बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर की राधिका से हुई थी। शुरू में सब ठीक रहा, दोनों के दो बच्चे भी हुए। लेकिन जब बबलू काम के लिए बाहर जाने लगा, तो राधिका का अपने गांव के विशाल से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। पिछले डेढ़ साल में दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि ग्रामीणों ने उन्हें कई बार साथ देखा। बबलू ने जब यह बात जानी, तो उसने राधिका को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। दो बच्चों की मां होने के बावजूद उसका प्रेमी से मिलना जारी रहा।
इसी दौरान मेरठ और औरैया में दो दिल दहला देने वाली घटनाएं हुईं। मेरठ में मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर दी और शव को टुकड़ों में काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में छिपा दिया। वहीं, औरैया में प्रगति यादव ने शादी के महज 15 दिन बाद ही प्रेमी के लिए अपने पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी। इन घटनाओं ने बबलू को झकझोर दिया। उसे लगा कि उसकी जान को भी खतरा हो सकता है।
आखिरकार, बबलू ने फैसला किया कि वह राधिका को प्रेमी विशाल के साथ शादी के बंधन में बांध देगा। उसने दोनों को लेकर धनघटा तहसील पहुंचकर एक समझौता पत्र बनवाया और फिर गांव के शिव मंदिर में ग्रामीणों की मौजूदगी में उनकी शादी करवा दी। बच्चों को अपने पास रखने का जिम्मा भी उसने लिया।
बबलू ने कहा, “मैंने राधिका को कई बार विशाल से दूर रहने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। मेरठ की घटना ने मुझे डरा दिया था। मैंने सोचा कि उनकी शादी करा दूं, ताकि मेरी जान को खतरा न हो और वे भी शांति से रहें।” उसने बच्चों को अपने पास रखने का फैसला किया और शादी की वैधता पर कहा, “यह ग्रामीणों के सामने हुई है, किसी को कोई ऐतराज नहीं है, इसलिए यह वैध है।”