छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर उपमपल्ली केरलापाल इलाके के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए।सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने बताया है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया है कि 2 जवानों को मामूली चोटें भी आई हैं।
नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच सुबह से ही मुठभेड़ जारी है। पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ गोगुंडा के पहाड़ी पर उपमपल्ली में चल रही है। सुरक्षाबल और डीआरजी के जवान मौके पर मौजूद है। नक्सलियों की ओर से की जा रही फायरिंग का सुरक्षाबल मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं। खबरों के मुताबिक, 30 से 40 की संख्या में नक्सली इलाके में हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। बड़ी संख्या में मौके पर जवान मौजूद हैं। लगातार दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।