पटना स्थित महावीर मंदिर में भक्तों को अब पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। मंदिर प्रशासन ने एक अप्रैल से नैवेद्यम और विभिन्न पूजा-पाठ सेवाओं की दरों में वृद्धि कर दी है। नैवेद्यम की कीमत में 30 रुपये प्रति किलो का इजाफा किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं के बीच यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है।
महंगा हुआ नैवेद्यम, बढ़ीं प्रसाद की कीमतें
मंदिर में मिलने वाले प्रसिद्ध प्रसाद नैवेद्यम की कीमत अब प्लास्टिक पैक में 380 रुपये प्रति किलो और गत्ते के पैक में 360 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे पहले इसकी कीमत क्रमशः 350 और 330 रुपये प्रति किलो थी। न्यास समिति ने यह निर्णय घी, चीनी, बेसन, काजू, किशमिश और इलायची जैसी सामग्रियों की बढ़ती कीमतों को देखते हुए लिया है। इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी नैवेद्यम की कीमत में 30 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
पूजा-पाठ की सेवाएं भी हुईं महंगी
नैवेद्यम ही नहीं, बल्कि पूजा-पाठ, जप, अभिषेक और वाहन पूजा की दरें भी बढ़ा दी गई हैं। अब भक्तों को इन सेवाओं के लिए ज्यादा खर्च करना पड़ेगा:
- रुद्राभिषेक (3 घंटे) – ₹5100 से बढ़ाकर ₹5610
- सत्यनारायण पूजा – ₹1100 से बढ़ाकर ₹1210
- रामार्चा पूजा और हनुमत पूजा – ₹2100 से बढ़ाकर ₹2310
- मुंडन संस्कार – ₹501 से बढ़ाकर ₹550
- बाइक पूजा – ₹101 से बढ़ाकर ₹115
- कार पूजा – ₹251 से बढ़ाकर ₹275
- दरिद्रनारायण भोज – ₹1100 से बढ़ाकर ₹1210
भक्तों की जेब पर असर, आस्था पर नहीं
महावीर मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और पूजा-अर्चना कराते हैं। कई लोगों के लिए यह मूल्य वृद्धि चिंता का विषय है, लेकिन मंदिर प्रशासन का कहना है कि बढ़ती महंगाई के कारण यह फैसला लेना जरूरी हो गया था।
मंदिर न्यास समिति के अनुसार, घी, चीनी और अन्य सामग्रियों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के कारण नैवेद्यम और पूजा सेवाओं की दरों को बढ़ाना अपरिहार्य हो गया था। समिति का कहना है कि मंदिर में आने वाले भक्तों को उच्च गुणवत्ता की सामग्री और पूजा की सुविधा देने के लिए यह जरूरी फैसला लिया गया है।