बिहार में लूटपाट और गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बिहारशरीफ जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दंपति को बदमाशों ने घेर लिया, पहले पति को पीटा, फिर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। यह वारदात सिर्फ लूटपाट तक सीमित नहीं थी, बल्कि अपराधियों ने पति के सामने ही उसकी पत्नी की अस्मत लूट ली।
घटना का खौफनाक मंजर
हिलसा डीएसपी गोपाल कृष्ण के अनुसार, पीड़ित दंपति अपने रिश्तेदार के घर से लौट रहा था, तभी दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। पिस्तौल की नोक पर उन्होंने पति से 50,990 रुपये और महिला के गहने लूट लिए। जब पति ने विरोध किया, तो बदमाशों ने बेरहमी से उसकी पिटाई की। इसी दौरान, महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
गांव वालों की बहादुरी से एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के दौरान महिला की चीख-पुकार सुनकर गांववाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने एक अपराधी को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान खुदागंज थाना क्षेत्र के शोभा बिगहा निवासी कौशलेंद्र कुमार उर्फ सन्नी कुमार के रूप में हुई है। जबकि, फरार आरोपी इस्लामपुर के वेशवक गांव का सौदागर बिंद बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
पुलिस टीम पर हमला, तनाव बरकरार
जब औंगारी थाने की पुलिस टीम फरार आरोपी को पकड़ने गांव पहुंची, तो ग्रामीणों ने उन पर पथराव कर दिया। इससे माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया।
एफएसएल टीम ने जुटाए अहम सबूत, महिला की मेडिकल जांच
पुलिस ने महिला को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम ने पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए हैं, जो मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।