राजधानी पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में भारी बवाल हो गया है। इस दौरान बैठक में मौजूद सीनेट के सदस्य एमएलसी नवल किशोर यादव (BJP MLC Naval Kishor Yadav) अपनी मर्यादा को लांघ गए और कुलसचिव से तुम तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करने लगे। इतना ही नहीं नवल किशोर ने कुलसचिव को मारने तक की धमकी दे डाली और गाली गलौज भी की।
दरअसल, पाटलिपुत्र विश्वविद्य़ालय में कुलपति और कुलसचिव के बीच विवाद की खबरों के बीच अब एक नया मामला सामने आ गया है। गुरुवार को विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक की शुरूआत होते ही हंगामा शुरू हो गया। बैठक में मौजूद बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव कुलसचिव से भिड़ गए और जो नहीं बोलना चाहिए वह भी बोल गए।
नीतीश कैबिनेट के तीन मंत्रियों को मिले PS.. सामान्य प्रशासन की तरफ से अधिसूचना जारी
एमएलसी नवल किशोर यादव ने कुलसचिव के साथ आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया और मंच पर आकर उन्हें मारने और पीटने तक की बात कह दी। इस दौरान उन्होंने कुलसचिव के साथ गाली गलौज भी की। भारी हंगामे के बाद बैठक में मौजूद अन्य सदस्यों ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। हंगामे के कारण सीनेट की बैठक रूक गई। कुलसचिव प्रोफेसर एन के झा ने कहा है कि ऐसी हालत में कार्य करना मुश्किल है, अगर जरुरत पड़ी तो इस्तीफा भी दे दूंगा।