बिल पास होते ही JDU में बढ़ी हलचल, मुस्लिम नेताओं का खुला विरोध
वक्फ संशोधन बिल के लोकसभा में पारित होते ही बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) में इस बिल को लेकर अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है। खासकर, मुस्लिम नेताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। पार्टी के पूर्व MLC गुलाम रसूल बलियावी ने तो इस बिल के खिलाफ कोर्ट जाने तक का ऐलान कर दिया।
बलियावी ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि “कल संसद में सब नंगे हो गए।” उनका यह बयान सीधे तौर पर JDU के नेतृत्व पर सवाल उठाता है। उन्होंने कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल का कोई फर्क नहीं रह गया है।
JDU नेतृत्व के खिलाफ बगावत के सुर
बलियावी ने बताया कि उन्होंने इस बिल को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किया। जेपीसी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक से अपील की गई, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने अपने समर्थकों और वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों से अपील की है कि वे दिमाग से काम लें और अदालत का दरवाजा खटखटाएं।
इतना ही नहीं, बलियावी ने आने वाले दिनों में एक बड़ी बैठक बुलाने और सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ याचिका दायर करने का संकेत दिया है। इससे साफ है कि JDU के भीतर इस मुद्दे पर असहमति गंभीर रूप ले सकती है।
JDU के अन्य मुस्लिम नेताओं ने भी खोला मोर्चा
गुलाम रसूल बलियावी अकेले नहीं हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और MLC गुलाम गौस ने भी इस बिल का कड़ा विरोध किया है। लेकिन इनके विरोध के बावजूद JDU ने लोकसभा में इस बिल के समर्थन में वोटिंग की। इससे पार्टी के अंदर टकराव की स्थिति और तेज होने की आशंका है।
क्या JDU में होगी बगावत?
इस बिल पर JDU नेताओं की स्पष्ट नाराजगी पार्टी के लिए एक नए संकट का संकेत दे रही है। नीतीश कुमार की पार्टी लंबे समय से समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का दावा करती रही है, लेकिन अब मुस्लिम नेता खुलकर असंतोष जाहिर कर रहे हैं।