लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रविवार को बिहार का एक दिवसीय दौरा, राज्य की सियासत में नई गर्मी लेकर आया। यह इस वर्ष उनका तीसरा बिहार दौरा है।
राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे बेगूसराय जाएंगे। वहां जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में चल रही ‘पलायन रोको, नौकरी दो’ पदयात्रा में उन्होंने करीब 2 किलोमीटर तक पैदल मार्च करना है।
बेगूसराय से लौटने के बाद राहुल गांधी श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने ‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे। इसके बाद राहुल जाएंगे सदाकत आश्रम, जहां वे पार्टी पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगे।
राहुल गांधी के इस दौरे ने बिहार की राजनीति को गरमा दिया है। जहां महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वाम दल) रणनीति के पन्ने पलट रहा है, वहीं एनडीए (भाजपा-जेडीयू-हम) भी नए सिरे से समीकरण गढ़ने में जुट गया है।