[Team insider] गुमला के डुमरी थाना क्षेत्र के नवगाई सिहरीलता पहाड़ी में हत्या कर फेंके गए अज्ञात शव मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में डुमरी थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने शनिवार को बताया कि एक मार्च को सूचना मिली थी की डुमरी थाना क्षेत्र के नवगाई सिहरीलता पहाड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।
त्वरित कार्रवाई के दौरान दोनों धराये
सूचना पर चैनपुर एसडीपीओ सिरिल मरांडी के निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम का गठन कर मामले की अनुसंधान प्रारंभ की गई। जिसमें मृतक की पहचानी शुभाकांत एक्का, पिता आनंद एक्का ग्राम सिरसी के रूप में की गई। वहीं छापेमारी के दौरान हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्तों रुडल एक्का उम्र 20 वर्ष पिता स्व. कुंवर एक्का ग्राम सिरसी एवं कुमुद खलखो(30 वर्ष) पिता-मिखाईल खलखो, ग्राम अकासी थाना डुमरी को गिरफ्तार किया गया।
हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद
दोनों अभियुक्तों ने हत्य कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। जिनकी निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू को झाड़ी से बरामद किया गया। साथ ही दोनों आरोपियों को शनिवार को गुमला जेल भेज दिया गया है। छापामारी दल में थाना प्रभारी मनीष कुमार, पु.अ.नि. राधे प्रसाद यादव, देवदत्त कुमार सिंह, निर्मल कुमार महतो, सूरज कुमार यादव, स.अ.नि. विजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल थे।