नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रेम प्रसंग ने हिंसक रूप ले लिया। रविवार देर रात दिल्ली कैंट इलाके के किवरी पैलेस मैन रोड पर एक सनकी आशिक ने बीच सड़क पर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। युवक ने पहले एक युवती पर सब्जी काटने वाले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर खुद पर भी चाकू चलाकर आत्महत्या की कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद कर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य इकट्ठे किए हैं।
राहगीर की सतर्कता से बची जान
करीब रात 11 बजे दिल्ली कैंट पुलिस को पीसीआर कॉल मिली। कॉल करने वाले राहगीर ने बताया कि एक युवक और युवती खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवती के गले से लगातार खून बह रहा था, जिसे राहगीर ने फौरन अपने कपड़े से दबाकर रोका। वहीं, कुछ ही दूरी पर युवक खुद भी खून से सना हुआ पड़ा था। दोनों के पास से एक मोबाइल फोन और एक काले रंग का बैग मिला, जिस पर खून के छींटे थे।
प्रेम में दरार बनी हमले की वजह?
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी युवक और पीड़िता के बीच बीते कुछ समय से विवाद चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक चीखते-चिल्लाते हुए युवती के पास पहुंचा और अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवती के गिरते ही उसने खुद पर भी वार करना शुरू कर दिया।
आसपास के लोग सहमे, इलाके में दहशत
इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग इस खौफनाक मंजर को देखकर स्तब्ध रह गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सब कुछ चंद सेकंड में हुआ। दोनों सड़क पर खून से लथपथ पड़े थे और लोग डर के मारे पास नहीं जा सके।
पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच जारी
दिल्ली पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, पीड़िता और आरोपी के परिवारवालों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर रही है।
फिलहाल दोनों की जान बचाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह वारदात एक बार फिर दिखाती है कि कैसे असफल प्रेम या टूटते रिश्ते जानलेवा बनते जा रहे हैं।