निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को एक घूसखोर एएसआई को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार एएसआई एसडीपीओ (सर्कल ऑफिसर) का रीडर था और एक मामले में पैरवी करने के नाम पर पैसे ले रहा था। यह कार्रवाई उस समय हुई जब निगरानी विभाग को सुपौल के वीरपुर एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार उर्फ बिट्टू द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी।
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 27 एजेंडों पर लगी सरकार की मुहर
सूत्रों के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वीरपुर के एसडीपीओ के रीडर मिट्ठू कुमार ने किसी केस में पैरवी करने के नाम पर उससे पैसे की मांग की थी। इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की और आरोप सही पाए जाने के बाद पटना से सुपौल तक की यात्रा की। टीम ने एएसआई को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे आरोपी को 30 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
शुरू होते ही खत्म हो गई.. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर चिराग की सांसद शांभवी चौधरी ने कसा तंज
निगरानी विभाग की इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार किए गए एएसआई को टीम अपने साथ लेकर पटना रवाना हो गई, जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि, इस मामले में अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रिश्वतखोरी किससे संबंधित थी और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। निगरानी विभाग की टीम इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही और जानकारी सामने आने की संभावना है।