बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू में मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। अब वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी के मुस्लिम एमएलसी खालिद अनवर ने स्थिति स्पष्ट की है। पार्टी से मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर ने इसे विपक्ष की भ्रामक रणनीति करार दिया है। खालिद अनवर ने कहा कि कुछ नेता विपक्ष के बहकावे में आकर इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा अल्पसंख्यकों के हित में काम करते रहे हैं।
एमएलसी ने आगे बताया कि वे लोगों के बीच जाकर इस बिल के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। पार्टी छोड़ चुके नेताओं को भी वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उनका मानना है कि विपक्ष की भ्रामक रणनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। बिहार में परिवारवाद राजद पार्टी का भ्रम फैलाना अब कामयाब नहीं होगा।
पहले कांग्रेस शाषित प्रदेशों में नौकरी दें, पलायन रोकें राहुल गांधी.. NDA नेताओं ने साधा निशाना
वहीं राहुल गांधी के बिहार दौरा पर बोले कि राहुल गांघी टूरिस्ट हैं, बिहार आए हैं, स्वागत है। अब दूसरे स्टेट में टूर करने जायें। राहुल गांधी को ना तो विकास से मतलब है, न काम से मतलब है, ना जनता की सेवा से मतलब है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है। यूपी-बिहार समेत कई प्रदेश से खत्म हो चुकी है, राहुल गांधी संभालना चाह रहे तो संभाले। बिहार में नीतीश कुमार के अलावा किसी का नहीं चलेगा।