राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के अंगरक्षक ने बंद कमरे में खुद को गोली मार लिया है। हालांकि यह जांच का विषय है, लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आशुतोष शर्मा गया के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने साथियों को कहा कि मैं आराम करने जा रहा हूं।
फिर बंद कमरे में जो घटना हुआ, उसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है, लेकिन यह सुसाइड है या पिस्टल को साफ करते हुए गोली लगी है। यह जांच का विषय है। हालांकि मौके पर तमाम अधिकारी पहुंच गए हैं। जांच कर्मी की टीम पहुंच गई है। सचिवालय थाना अंतर्गत का यह मामला है। पुलिस जांच में जुट चुकी है। फिलहाल अंगरक्षक के परिजन भी पहुंच गए है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
इस्तीफा दे चुके नेताओं को वापस लाएगी JDU.. खालिद अनवर ने कहा- विपक्ष ने वक्फ़ बिल पर बहकाया है
मौके पर मृतक की पत्नी पहुंच गई है। पत्नी का कहना है कि ‘उन्हें पति की सेहत खराब होने की बाक बताकर बुलाया गया है।’ मौके पर सचिवालय SDPO डॉ. अणु कुमारी, सचिवालय थाने की पुलिस, FSL की टीम मौजूद है। जांच पड़ताल की जा रही है। सचिवालय थाना के सबइंस्पेक्टर रामानुज ने बताया कि, ‘देखने से सुसाइड लग रहा है। FSL की टीम जांच कर रही है।