बिहार की राजधानी पटना के जिला शिक्षा कार्यालय (D.E.O.) में उस वक्त सनसनी फैल गई जब निगरानी विभाग की विशेष इकाई ने सोमवार को अचानक दबिश देकर एक क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार कर्मी की पहचान गुजय कुमार के रूप में हुई है, जिसे 15 हजार रुपए की घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
निगरानी टीम की इस कार्रवाई ने एक बार फिर सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के बदले फाइलें सरकने की पुरानी बीमारी को उजागर कर दिया है। जिस कार्यालय में राज्य की शिक्षा व्यवस्था के निर्णय लिए जाते हैं, वहीं शिक्षा व्यवस्था को बेचने का खेल चल रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग को जानकारी दी थी कि गुजय कुमार एक जरूरी काम के लिए 15 हजार रुपए की मांग कर रहा है। शिकायत की पुष्टि होने के बाद निगरानी की टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही गुजय ने पैसे लिए, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।