झारखंड हाईकोर्ट ने सोमवार को न्यायिक क्षेत्र में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इन अधिकारियों को विभिन्न जिलों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
तबादलों की सूची इस प्रकार है:
- अनिल कुमार मिश्रा (Principal District & Sessions Judge, Jamshedpur)
नवीन पदस्थापन: Judicial Commissioner, Ranchi - दिवाकर पांडे (Judicial Commissioner, Ranchi)
नवीन पदस्थापन: Principal District & Sessions Judge, Daltonganj - अरविंद कुमार पांडे (Principal District & Sessions Judge, Giridih)
नवीन पदस्थापन: Principal District & Sessions Judge, Jamshedpur

झारखंड उच्च न्यायालय, रांची ने 8 अप्रैल को एक और अधिसूचना जारी करते हुए राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत तीन वरिष्ठ न्यायिक अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापसी के बाद विभिन्न जिलों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Principal District & Sessions Judge) के पद पर नियुक्त किया है।
तबादले का विवरण:
- संजय कुमार नं. 1,
पूर्व पद: प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, रामगढ़
नई तैनाती: Principal District & Sessions Judge, रामगढ़ - मार्तंड प्रताप मिश्रा,
पूर्व पद: प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, हजारीबाग
नई तैनाती: Principal District & Sessions Judge, गिरिडीह - रमेश कुमार,
पूर्व पद: पीठासीन पदाधिकारी, श्रम न्यायालय, जमशेदपुर
नई तैनाती: Principal District & Sessions Judge, गोड्डा

इसके अलावा झारखंड उच्च न्यायालय, रांची द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना संख्या 119/ए के तहत राज्य सरकार से प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पांच न्यायिक अधिकारियों की सेवाएं मूल विभाग को लौटाई गई हैं। इसके बाद उन्हें नए स्थानों पर पदस्थापित किया गया है।
नई पदस्थापनाएं इस प्रकार हैं:
- अविनाश कुमार दुबे, संयुक्त सचिव सह अतिरिक्त विधि परामर्शी, विधि (न्याय) विभाग, रांची — जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, मधुपुर (देवघर)
- नीरज कुमार, अतिरिक्त विधि परामर्शी, विधि (न्याय) विभाग, रांची — जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, बेरमो, टेनुघाट (बोकारो)
- मुकुलेश चंद्र नारायण, ओएसडी (न्यायिक) महामहिम राज्यपाल, रांची — जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, देवघर
- सुरेन्द्रनाथ मिश्रा, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, धनबाद — जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, दुमका
- संजीता श्रीवास्तव, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, रांची — जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, हजारीबाग
