घटना यूपी की है। जहां आज एक यात्री ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई। यह दुर्घटना मेरठ (Meerut) के पास दौराला रेलवे स्टेशन (Daurala Railway Station) पर हुई है। रेल अधिकारियों के अनुसार किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। ट्रेन सहारनपुर से दिल्ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि दो प्रभावित डिब्बों के अंदरूनी हिस्से पूरी तरह से जल कर ख़ाक हो चुके थे। आग लगने के बाद यात्रियों की सहायता से आग लगे दोनों डिब्बों को ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग करने का काम किया। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा ऑनलाइन साझा की गई साइट के फुटेज में अन्य यात्रियों को भी ट्रेन को धक्का देते हुए और डिब्बों को अलग करते दिखाया गया है।
दौराला के पास ट्रेन में चिंगारी
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-1211.png)
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। भारतीय रेलवे के यातायात निरीक्षक वाईके झा ने कहा है कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली डीआरएम की डिंपी गर्ग ने कहा कि ट्रेन सहारनपुर से रवाना हुई और दौराला के पास हमें ट्रेन में चिंगारी की सूचना मिली। जहां चौथे मोटर कोच में आग लगने की बात मालुम चली। धधकते कोच को बाकी ट्रेन से अलग कर दिया गया और सेक्शन में यातायात रोक दिया गया। वहीं सारे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अगली मेल ट्रेन से भेज दिया गया।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/03/Screenshot-1214.png)