बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव (Bihar MLC Election) होने वाले है जिसकी तारीख का एलान कर दिया गया है। वहीं निर्वाचन आयोग ने इसका अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें लिखा है कि 24 सीटों पर होने वाली एमएलसी चुनाव में 4 अप्रैल को मतदान होंगे और 7 अप्रैल को वोटों कि गणना होगी। जहां एक तरफ राजद ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है वहीं दूसरी तरफ एनडीए की ओर से अभी उम्मीदवारों की घोषणा बाकी है।
आरोप प्रत्यारोप का खेल
हालांकि सभी पार्टियों पर एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप लगाना आम बात है। आरोप प्रत्यारोप के खेल में जदयू की ओर से राजद पर बड़ा आरोप लगाया गया है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद पर अरोप लगाते हुए कहा कि राजद एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर टिकट बांट रही है। उन्होंने कहा कि एमएलसी चुनाव में राजद प्रत्याशी को किसी भी हाल में जीत नहीं मिल सकेंगी।
MLC चुनाव के तारीख
बता दें कि 24 सीटों पर होने वाले MLC चुनाव में पूर्णिया, नवादा, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, गया,नालंदा, रोहतास , औरंगाबाद, सारण , सिवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर अन्य शामिल है। दरअसल बिहार में 24 सीटों पर होने जा रहे MLC चुनाव में तारीखों का घोषणा कर दी गयी है। वहीं बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि 9 मार्च से 16 मार्च तक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन की समय सीमा राखी गयी है और 21 मार्च तक नामांकन वापस लेने की तारीख निर्धारित की गयी है। साथ ही उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होंगे और 7 अप्रैल को वोटों की गिनती कर नतीजे सबके समक्ष पेश किए जाएंगे।
Also Read: Bihar MLC Election- कांग्रेस एमएलसी की पहली लिस्ट जारी..