क्योंझर (ओडिशा): ओडिशा के क्योंझर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। एक युवक ने जमीन विवाद के चलते अपने सगे चाचा की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर एक बैग में रखकर खुद पुलिस चौकी पहुंच गया। यह वारदात शुक्रवार रात जिले के सुकाती क्षेत्र में हुई, जहां आरोपी कबी देहुरी ने अपने चाचा हरी देहुरी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, युवक ने वारदात को अंजाम देने के बाद थाने जाकर अपराध कबूल किया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना के समय गांव में ‘दांडा नाचा’ नाम का पारंपरिक नृत्य-उत्सव चल रहा था, जिसमें अधिकतर ग्रामीण शामिल थे। इसी दौरान कबी ने मौके का फायदा उठाया और अपने चाचा को पास के खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से वार कर सिर धड़ से अलग कर दिया।
थाने में रखा कटा हुआ सिर, पुलिस भी रह गई सन्न
हत्या के बाद कबी देहुरी ने अपने चाचा का कटा हुआ सिर एक बैग में डाला और सीधे सुकाती पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस कर्मियों के सामने उसने पूरी वारदात बताई और बिना किसी विरोध के आत्मसमर्पण कर दिया। जांच में सामने आया है कि कबी और उसके चाचा हरी देहुरी के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। पुलिस का कहना है कि यही विवाद इस जघन्य हत्या का कारण बना। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के भाई और आरोपी के एक अन्य चाचा अर्जुन देहुरी ने बताया, “भतीजे और भाई के बीच काफी समय से आपसी विवाद था। कई बार झगड़े हो चुके थे, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।” पुलिस ने हरी देहुरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से सबूत जुटाए जा रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, पूरे मामले की गहन जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस वारदात में किसी और की संलिप्तता तो नहीं थी।