केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में आरजेडी के शासनकाल के दौरान बिहार में हत्या, लूट, बेरोजगारी और कुशासन का माहौल था, जिससे मजबूर होकर लाखों लोग राज्य से पलायन कर गए। गिरिराज सिंह के अनुसार, आज 10 से 15 लाख बिहारी गुजरात में काम कर रहे हैं, जो उस दौर की देन है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “बदले हुए बिहार को देखें। आने वाले चुनाव में कोई लुटेरा फिर से भ्रम पैदा न कर सके।”तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, “इनका लालटेन अब पलायन कर गया, अब बिहार में बिजली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को घर, शौचालय, बिजली, पानी, गैस चूल्हा और मुफ्त राशन मिला है, लेकिन तेजस्वी को यह दिखाई नहीं देता। उन्हें सिर्फ चरवाहा विद्यालय की याद है, जबकि आज बिहार में IIT, NIT, एम्स और हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।”
15 अप्रैल को खरगे-तेजस्वी की होगी अहम बैठक.. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तैयार !
तेजस्वी यादव के राजनीतिक दृष्टिकोण पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “वे मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखें, लेकिन बिहार अब महागठबंधन और RJD को स्वीकार नहीं करेगा। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार के लोग बढ़ते हुए बिहार को और आगे बढ़ाएंगे।”
जब गिरिराज सिंह से तेजस्वी यादव द्वारा शराब नीति और कानून व्यवस्था पर उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, “नीतियां बनाई जाती हैं, उनकी समीक्षा भी होती है। लेकिन बिहार में अब ना जंगलराज लौटेगा, ना परिवारवाद।”