हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान के बाद बिहार एनडीए में सीएम फेस को लेकर मची रार के बीच सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चल रही है और आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। सम्राट चौधरी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उस बयान पर का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने और चुनाव जीतने का दावा कर दिया था। इसके बाद विपक्ष, खासकर राजद की ओर से लगातार इस पर प्रतिक्रिया दी जा रही थी।
बिहार में 600 SC-ST स्टुडेंट्स को सीएम नीतीश ने दी सौगात.. सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिए चेक
अब सफाई देते हुए सम्राट चौधरी ने जमकर लालू प्रसाद यादव परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू परिवार बताएं उन्होंने अपने राज में क्या काम किया है। मैं लालू परिवार को चुनौती देता हूं वह किसी भी मामले पर आकर हमसे बहस कर लें। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सड़कों का जाल बिछाया, बिजली की व्यवस्था पूरी तरह ठीक किया।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने 23 से अधिक यूनिवर्सिटी खोलने का काम किया। 30 से अधिक मेडिकल कॉलेज खोलने का काम किया। उन्होंने बिहार के लोगों से अपील किया कि 5 साल और नीतीश कुमार को दीजिए जो लोग भी पलायन कर चुके हैं वह वापस आएंगे।
बिहार में सीएम फेस को लेकर BJP का सीक्रेट प्लान लीक..! RJD ने कसा तंज, भाजपा ने दी सफाई
वहीं सीट शेयरिंग पर केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि कोई नाराज नहीं है। सभी लोग पार्टी में अपनी अपनी बात रखते हैं। तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि अगली सरकार महागठबंधन की बनेगी, पर उन्होंने कहा कि दावा करने दीजिए उन लोगों को।