पटना में आज जदयू कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में शामिल जदयू नेताओं ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके साथ ही जदयू नेताओं ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक सुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए का नेता बताया। इस दौरान नीतीश कुमार के नेतृत्व की जमकर सराहना की गई और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर 225 सीटों का लक्ष्य दोहराया गया।
सम्राट चौधरी ने CM फेस पर कर दिया क्लियर.. बोले- नीतीश कुमार ही होंगे अगले मुख्यमंत्री
पटना स्थित जदयू मुख्यालय में आज बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के मौके पर आयोजित समारोह में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, श्याम रजक सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। नेताओं ने बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।
बिहार में 600 SC-ST स्टुडेंट्स को सीएम नीतीश ने दी सौगात.. सिविल सेवा की तैयारी के लिए दिए चेक
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आजादी के बाद वंचित और दलित समाज की उपेक्षा की गई, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है और सिर्फ बयानबाज़ी कर रहा है। सात निश्चय योजना से लेकर हर गली तक पक्की सड़क, बिजली और पानी पहुंचाया गया है। बिहार पहला राज्य है जहां सात निश्चय योजना शुरू की गई। दलित-गरीब समाज को मुख्यधारा से जोड़ने में नीतीश कुमार का बड़ा योगदान है। विपक्ष के पास कोई ठोस बात नहीं है। चुनाव हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे और 225 सीटें जीतेंगे।”
वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने अंबेडकर जयंती पर नीतीश कुमार को बाबा साहब के विचारों का सच्चा अनुयायी बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने न केवल आरक्षण लागू किया बल्कि बाबा साहब के विचारों को धरातल पर उतारने का काम किया।
बिहार में सीएम फेस को लेकर BJP का सीक्रेट प्लान लीक..! RJD ने कसा तंज, भाजपा ने दी सफाई
“बाबा साहब के विचारों को मानने वाला नेता अगर कोई है तो वो नीतीश कुमार हैं। उन्होंने हर वंचित तबके तक योजनाएं पहुंचाई हैं। हम संकल्प लेते हैं कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। 2025 का चुनाव भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।” वहीं जब जीतन राम मांझी की 40 सीटों की डिमांड पर सवाल पूछा गया तो उमेश कुशवाहा ने इसे मीडिया की रचना बताया और कहा कि एनडीए एकजुट है और सभी दल नीतीश कुमार को अपना नेता मान चुके हैं।