बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए, जिसके कारण रेल सेवाएं कई घंटों तक बाधित रहीं। यह हादसा स्टेशन से कुछ दूरी पर मिलिट्री महादेव मंदिर के पास कांग्रेस रोड पर हुआ। मालगाड़ी महाराष्ट्र के मिराज की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद मालगाड़ी का एक वैगन एक तरफ झुक गया और दूसरी लाइन पर आकर रुक गया, जिससे दोनों अप और डाउन लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बेलगावी रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। दक्षिण पश्चिम रेलवे के एक बयान के अनुसार, बहाली के काम को तेज करने के लिए हुब्बल्ली से एक दुर्घटना राहत ट्रेन (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) को घटनास्थल पर भेजा गया है। मौके पर एक एक्सकेवेटर की मदद से मलबा हटाने और वैगनों को वापस पटरी पर लाने का काम जारी है। स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की भीड़ घटनास्थल पर मौजूद है। राहत की बात यह है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के सही कारणों का पता चल सकेगा। यह घटना भारतीय रेलवे के सामने सुरक्षा चुनौतियों को फिर से उजागर करती है। हाल के आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 में भारत में 40 ट्रेन हादसों में कम से कम 313 लोगों की मौत हुई थी, और पिछले दस वर्षों में 638 हादसों में 748 लोगों की जान गई है (विकिपीडिया, 2025)। बेलगावी में हुई यह घटना रेलवे के बुनियादी ढांचे और रखरखाव पर सवाल खड़े करती है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और जल्द से जल्द सेवाएं बहाल करने का आश्वासन दिया है।