नयी दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला की एक विशेष स्क्रीनिंग मंगलवार को दिल्ली में आयोजित की गई। इस मौके पर अक्षय कुमार ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी को स्क्रीनिंग के आयोजन और मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया। अक्षय ने कहा, “हम सर (हरदीप सिंह पुरी) के बहुत आभारी हैं कि उन्होंने हमारी फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह फिल्म पसंद आएगी।”
अक्षय ने यह भी बताया कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस फिल्म के बारे में जानकारी है। उन्होंने कहा, “मैं आभारी हूं कि पीएम मोदी इस फिल्म से वाकिफ हैं। मुझे सिर्फ इतना पता था कि जलियांवाला बाग में क्या हुआ था, जैसा कि मेरी इतिहास की किताबों में लिखा था। लेकिन उसके बाद क्या हुआ, यह मुझे नहीं पता था। मैं उम्मीद करता हूं कि ब्रिटिश सरकार भी यह फिल्म देखे और उन्हें अहसास हो कि उस दौरान क्या गलत हुआ।” फिल्म केसरी चैप्टर 2 जलियांवाला बाग नरसंहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसमें वकील सी. शंकरन नायर की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने इस घटना के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सच्चाई की लड़ाई लड़ी थी।
यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होने वाली है, जिसमें अक्षय कुमार के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस स्क्रीनिंग में हरदीप सिंह पुरी ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसे स्वतंत्रता संग्राम और जलियांवाला बाग के शहीदों को एक सशक्त श्रद्धांजलि बताया। सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर चर्चा तेज है, हालांकि कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार की कनाडाई नागरिकता को लेकर सवाल उठाए और फिल्म का बहिष्कार करने की बात कही।