गाजियाबाद: कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। गाजियाबाद में एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर पश्चिम बंगाल को “बांग्लादेश” बनाने का आरोप लगाया, वहीं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर बिहार को “बंगाल” बनाने की कोशिश करने का इल्जाम लगाया। आचार्य प्रमोद ने कहा, “ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहती हैं और राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर बिहार को बंगाल बनाना चाहते हैं। बिहार के हिंदुओं को यह फैसला लेना है कि वे ऐसा होते देखना चाहते हैं या नहीं।”
यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, जो अक्टूबर-नवंबर 2025 में होने की संभावना है। आचार्य प्रमोद ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा पर भी गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा, “देश के हिंदू गंभीर खतरे में हैं और केंद्रीय गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए।” गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद में वक्फ एक्ट को लेकर भड़की हिंसा में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव बरकरार है, और बीएसएफ को संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किया गया है। भाजपा ने भी इस हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है।
पश्चिम बंगाल भाजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री सुखांता मजूमदार ने ममता बनर्जी की “अक्षमता” और “तुष्टिकरण की राजनीति” को हिंसा का कारण बताया। भाजपा का दावा है कि इस हिंसा के दौरान 400 से अधिक हिंदुओं को मुर्शिदाबाद से भागने के लिए मजबूर किया गया। आचार्य प्रमोद का यह बयान बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच संभावित गठबंधन की अटकलों के बीच आया है। हाल ही में राहुल गांधी ने पटना में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी, जिसे दोनों दलों के बीच गठबंधन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी पहले ही कांग्रेस और वाम दलों के करीबी रिश्तों को लेकर नाराजगी जता चुकी हैं। ऐसे में आचार्य प्रमोद का बयान सियासी माहौल को और गर्म करने वाला है।