हैदराबाद : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब दिगंबर रूप और विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में आईं ‘लेडी अघोरी’ एक बार फिर विवादों के घेरे में हैं। इस बार वजह आध्यात्मिक विचारधारा नहीं, बल्कि निजी जीवन में मचे बवाल हैं। एक युवती ने उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि लेडी अघोरी ने पहले उससे शादी की और महज 12 दिन बाद दूसरी शादी कर ली। बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेडी अघोरी, जो खुद को सनातन धर्म की रक्षक बताती हैं और पहले मंदिरों में दिगंबर रूप में घूमती थीं, अब व्यक्तिगत जीवन के एक नए मोड़ पर विवादों में घिर गई हैं। एक युवती ने आरोप लगाया कि उन्होंने 1 जनवरी को अल्लूरी श्रीनिवास नामक व्यक्ति से शादी की, जो खुद को लेडी अघोरी के रूप में पेश करते हैं। लेकिन, 12 दिन बाद ही श्रीनिवास ने एक और युवती वर्षिणी से विवाह कर लिया।
मीडिया से बात करते हुए पहली पत्नी ने कहा कि “मैंने उन्हें भक्ति के भाव से स्वीकारा था। हमने साथ मिलकर आश्रम और सेवा कार्य करने का सपना देखा था। लेकिन उन्होंने मुझे धोखा दिया। शादी के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने दूसरी लड़की से विवाह कर लिया। अब वह कह रहे हैं कि वह उनकी बेटी है। क्या यही धर्म रक्षा है?” युवती ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि सामाजिक धोखे का भी है, क्योंकि अघोरी माता के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बनाने वाली यह शख्सियत खुद को ‘अघोरी माता’ कहती हैं।
हालांकि कुछ स्थानीय लोगों का दावा है कि वह वास्तव में एक ट्रांसजेंडर हैं और उनका असली नाम अल्लूरी श्रीनिवास है। विवादों की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने धार्मिक स्थलों को लेकर भड़काऊ बयान दिए थे – जैसे मस्जिदें गिराने और सनातन धर्म की रक्षा करने की बात। पुलिस ने कई बार उन्हें रोका, लेकिन वह हर बार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाती हैं। दूसरा विवाह और बढ़ता विवाद वर्षिणी नामक दूसरी युवती के साथ उनके कई वीडियो और ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, जिनमें वे एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करते नज़र आते हैं। पहली पत्नी का आरोप है कि श्रीनिवास ने उन्हें वर्षिणी को अपनी ‘बेटी’ और ‘शिष्या’ बताया था, लेकिन बाद में उससे विवाह कर लिया।