बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 अप्रैल को जेपी गंगा पथ के 20.5 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था, जो दीघा से दीदारगंज तक बना है। इसके तीन दिन बाद ही दीदारगंज के पास सड़क में दरार की सूचना मिली थी। दरार की खबर फैलते ही इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे है। सड़क की गुणवत्ता को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार के सिस्टम पर सवाल खड़ा किया है। पार्टी प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल खड़ा किया है।
राहुल ने तेजस्वी को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया.. कांग्रेस-राजद की बैठक पर JDU ने कसा तंज
शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में अभी जो सरकार डबल इंजन की चल रही है उसमें भारी दरार देखने को मिल रही है। राज्य में भले ही डबल इंजन की सरकार है काम को लेकर लोग दावा कर रहे हैं लेकिन 3 दिन पहले मुख्यमंत्री ने जी पथवे का उद्घाटन किया उसे पथवे में दरार देखने को मिल रही है, सरकार इस मामले में लीपापोती करने में लगी हुई है।
मुसलमानों तुम्हारी दाढ़ी और टोपी.. ओवैसी के विधायक अख्तरुल ईमान ने वक्फ कानून पर ये क्या बोल दिया
शकील अहमद खान ने कहा कि बिहार में 2024 से ही राज्य भर में विभिन्न जिलों में छोटे बड़े ओवर ब्रिज गिरा है। इसी डबल इंजन की सरकार में एक दिन में पांच ओवर ब्रिज गिरा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कंपनी ओवरब्रिज का निर्माण कर रहे हैं और जब उनके बनावट की गुणवत्ता में कमी आ रही है फिर भी सरकार इस कंपनी को टेंडर देकर काम करना शुरू की है। कहीं ना कहीं सरकार इन कंपनियों के माध्यम से राज्य का भारी खजाना लूटने का काम कर रही है।