नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद देर रात पटना वापस लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। राहुल गांधी जी मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक में इस पर चर्चा हुई कि किस तरीके से हम लोग चुनाव में जाएंगे और चुनाव किन-किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा।

उनसे पूछा गया कि क्या सीट बंटवारे पर भी बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि चर्चा तो होती रहती है। पहली बार मुलाकात उन लोगों से नहीं हुई है, हमेशा होती रहती है। 17 तारीख को जो बैठक है उस बैठक में उन सभी चीजों पर चर्चा होगी। अभी यह चर्चा हुई है कि बिहार को कैसे बेरोजगारी से निकाला जाए, महंगाई से उबारा जाए, भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई जाए।
तेजस्वी यादव के एमएलसी हुए डिजिटल अरेस्ट के शिकार.. मो. कारी शोएब 12 घंटे बंद रहे कमरे में
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत द्वारा अपने पिता को फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की। उन्होंने कहा कि उनकी बात पर हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, लेकिन बिहार को बेरोजगारी से, बिहार को भ्रष्टाचार से, बिहार को पलायन से निकलना है तो एनडीए सरकार से मुक्ति पाना होगा।
बिहार में डबल इंजन की सरकार में भारी दरार.. कांग्रेस ने जेपी गंगा पथ में दरार को लेकर साधा निशाना
वहीं लालू यादव की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। पूरी तरह स्वस्थ्य होकर जल्द ही वो पटना आएंगे। इससे पहले एम्स के डॉक्टरों ने भी बताया था कि लालू यादव का घाव धीरे-धीरे भर रहा है। उनकी तबीयत अब धीरे-धीरे ठीक हो रही है।