पटना के सदाकत आश्रम में 24 अप्रैल को महागठबंधन की दूसरी बैठक होगी। कोऑर्डिनेशन कमेटी के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित वामदल के सभी प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहेंगे। 17 अप्रैल को पटना में हुई महागठबंधन की बैठक में चुनावी तैयारियों के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। अब इस कमेटी की पहली बैठक का दिन तय कर लिया गया है। इस बैठक में बिहार में सीट शेयरिंग पर भी चर्चा होगी।
कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में बिहार चुनाव की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जायेगी। महागठबंधन की तमाम पार्टियां साझा अभियान चलाने पर राजी हैं। बैठक में इस अभियान की रूपरेखा तैयार की जायेगी। मई महीने से महागठबंधन की तमाम पार्टियां पटना के साथ साथ बिहार के सभी जिलों में साझा बैठक करने के साथ साथ राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करने पर राजी हैं।
सीएम फेस पर नहीं होगी चर्चा
कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस बैठक में सीएम फेस को लेकर कोई चर्चा नहीं होगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू कई दफे ये कह चुके हैं कि सीएम के दावेदार पर फैसला बाद में लिया जायेगा। कांग्रेस ने अपने इस स्टैंड में कोई बदलाव नहीं किया है। 17 अप्रैल की बैठक में भी कृष्णा अल्लावरू ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया था।