पटना: बिहार की धरती पर वीरता और शौर्य के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह की स्मृति में 23 अप्रैल 2025 को पटना के विद्यापति भवन में भव्य विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सारण विकास मंच द्वारा किया जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को आयोजन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार हेल्थ सर्विस के पूर्व डायरेक्टर इन चीफ, प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह ने किया। बैठक में डॉक्टरों, बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने कार्यक्रम को लेकर गहन चर्चा की और इसे सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियों पर जोर दिया।
डॉ. कैप्टन विजय शंकर सिंह ने समारोह को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिर्फ विजयोत्सव नहीं, बल्कि समाज की एकता और चेतना का प्रतीक होगा। समाज के सभी वर्गों को इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में भाग लेना चाहिए। क्षत्रिय एकजुट रहेंगे तभी राजनीतिक ताकत बनेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपने इतिहास और विरासत से जोड़ने का मौका मिलता है। कार्यक्रम को लेकर खास उत्साह की बात यह है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। डॉ. सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव की दूरदर्शिता और युवाओं के प्रति उनकी सोच समाज के लिए प्रेरणादायक है। उनके आगमन को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।
बैठक के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, अतिथियों के स्वागत और लॉजिस्टिक्स की तैयारी की समीक्षा की गई। आयोजन समिति ने यह सुनिश्चित किया कि विजयोत्सव गरिमामयी, भव्य और जनभागीदारी से भरपूर हो।
इस बैठक में सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. वीपी सिंह, डॉ. भरत सिंह, डॉ. समरेंद्र सिंह, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. रवि विक्रम सिंह, माधवी सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत पर बल दिया और बाबू वीर कुंवर सिंह के बलिदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया।