किशनगंज में राजद पार्टी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में वक़्फ संशोधन कानून को लेकर चल रही सुनवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अभी तक जो सुनवाई हुई वो सकारात्मक है। श्री झा ने कहा कि आगे 5 मई को सुनवाई होने वाली है जहां हमारे वकील पुरजोर तरीके से मामले को रखेंगे।
‘तेजस्वी के डिप्टी सीएम रहते बिहार में हुआ था 26 करोड़ का फर्जीवाड़ा’
वहीं भारतीय जनता पार्टी द्वारा वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय के बीच चलाएं जा रहे जनजागरण अभियान पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जब कृषि कानून लागू किया गया था उस दौरान भी इन लोगों के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री को कानून वापस लेना पड़ा। श्री झा ने कहा कि संसद में कानून बना सकते है लेकिन जनता उसी कानून को स्वीकार करेगा जिसमें उसकी सहमति होगी।

उन्होंने कहा कि देश चलाने के लिए नैतिक मत आवश्यक है। वहीं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा न्यायपालिका को लेकर उठाए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हर संस्था को अपने दायरे को समझना होगा। पत्रकार वार्ता में विधायक इजहार अस्फी, विधायक इजहारुल हुसैन,सऊद आलम, दानिश इकबाल, उस्मान गनी, मजहरुल हसन सहित अन्य लोग मौजूद थे।