बिहार कैडर के छह आईपीएस अधिकारी मिड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज तीन का प्रशिक्षण लेने राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम 21 अप्रैल से 16 मई तक चलेगा। इसको लेकर गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इन अधिकारियों की गैरमौजूदगी में दूसरे अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। दरअसल, बिहार कैडर के 6 आईपीएस अधिकारी मिड कैरियर ट्रैनिंग प्रोग्राम पर फेज तीन का प्रशिक्षण लेने के लिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जाएंगे।
नीतीश कुमार ने धोखा दिया है… इस्तीफा देकर फूट-फूटकर रोने लगे जेडीयू के पूर्व विधायक
हैदराबाद में 21 अप्रैल से 16 मई तक इन अधिकारियों की ट्रैनिंग चलेगी। इस दौरान गृह विभाग ने इनके काम का जिम्मा दूसरे अधिकारियों को सौंपा है। गृह विभाग के आदेश के मुताबिक, होमगार्ड सह अग्निशाम सेवाएं के डीआईजी सुधीर कुमार पोरिका, विशेष शाखा के एसपी विनीत कुमार और निगरानी ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार की अनुपस्थिति में उनके काम को देखेंगे।
बिहार के सरकारी स्कूली बच्चों के लिए गुड न्यूज.. अब बिना आधार कार्ड के भी होगा एडमिशन
इसके अलावा, बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्र पुलिस बल, बगहा के समादेष्टा मिथिलेश कुमार की गैरमौजूदगी में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, मुजफ्फरपुर रेल एसपी विनय तिवारी की अनुपस्थिति में मुजफ्फरपुर के एसपी विश्वजीत दयाल उनका काम देखेंगे। वहीं एमपीटीसी डुमरांव के प्रिंसिपल सह समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री की गैरमौजूदी में बी-सैप चार डुमरांव के समादेष्टा अजय कुमार पांडेय उनका कामकाज देखेंगे। गृह विभाग की तरफ से इस सभी अधिकारियों को आदेश जार कर दिया गया है।