बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां सरैया थाना क्षेत्र के तुर्की पथ स्थित अजीजपुर में बिजली के ट्रांसफार्मर के तार से निकली चिंगारी से एक फूस लदी पिकअप वैन (Pickup Van) में भयंकर आग लग गयी। फूस में आग लगने के बाद धीरे धीरे वाहन भी आग के चपेट में आने लगी तभी ड्राइवर अर्जुन कुमार ने बुद्धि का परिचय देते हुए पास के एक स्कूल के तरफ वाहन भगाया। आग इतनी भयानक थी की पूरा वाहन धू धू कर जल कर राख हो गया।
ड्राइवर ने चलाया दिमाग
बता दें कि यह घटना अजीजपुर की है जहां एक पिकअप वैन में आग लग गयी जिसके बाद चालक ने सुझबुझ के साथ सड़क के पास अजीजपुर उच्च विद्यालय के खेल प्रांगण में वाहन को लाया और उससे कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि ग्रामीणों के अथाह प्रयास के वावजूद भी पिकअप जलने से बच नहीं पाया। उसपर लोड की गयी खर में लगी आग से खर सहित वाहन पूरी तरह से जलकर हुआ खाक हो गया। आग की लपटे इतनी तेज थी की दूर से ही दिखाई दे रही थी। खुशकिस्मती से इस घटना में किसी भी जानमाल का नुकसान नहीं पाया गया।