बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए सरकार पर निशाना साधा। जब उनसे पूछा गया कि सत्ता पक्ष कह रहा है कि राहुल गांधी आएं या घर जाएं, बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा? इस पर उन्होंने कहा कि सही बात है, जहां ईडी सेट हो, जहां ईवीएम में वोट सेट हो तो ऐसी बात तो सामने आएगी ही। उन्होंने कहा कि हमलोग जनहित के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनता बदलाव के मूड में है, INDIA गठबंधन ताकतवर होकर बिहार चुनाव में जाएगी। उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की जो नीति है वो जनहित में नहीं है। लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा है, देख रहे हैं किस तरह से क्राइम बढ़ा है और ये याद दिलाते हैं पीछे के लॉ एंड ऑर्डर का, लेकिन मौजूदा समय में इनकी सरकार है तो सवाल इन्हीं से किए जाएंगे।
कांग्रेस रुकने और झुकने वाला नहीं है.. बक्सर में भाजपा पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा सुप्रीमकोर्ट के बारे में कहे गए आपत्तिजनक बयान पर उन्होंने कहा कि भारत की न्यायपालिका बहुत मजबूत है और ये लोग सीधे तौर पर अब न्यायपालिका को धमका रहे हैं। राहुल गांधी लगातार कहते हैं कि ये लोग संविधान को खत्म करेंगे, अब न्यायपालिका को धमका रहे हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में न्यायपालिका इस पर संज्ञान लेगी।
पत्रकारों ने जब 24 अप्रैल को महागठबंधन की होने वाली बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम इस पर बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल सकते। हमलोग बैठकर आगे की रणनीति तय करेंगे, लेकिन इतना जरूर है कि हमलोग सरकार के खिलाफ रणनीति बना रहे हैं। अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे।