पूर्व शिक्षा मंत्री व राजद विधायक प्रो.चंद्रशेखर एक दिवसीय दौरा पर पूर्वी चम्पारण जिले के नरकटिया विधानसभा क्षेत्र स्थित भेलाही गांव पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती एवं स्वाभिमान समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रो.चंद्रशेखर ने केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर में आयोजित सभा में लोगों की बहुत कम भीड़ के संबंध में पूछे गए सवाल पर प्रो.चंद्रशेखर ने नरेंद्र मोदी का बिना नाम लिए कहा कि उनकी कुर्सियां कैसे भरी जाती है, फिर भी आधा कुर्सियां खाली ही रहता है। इसपर कोई सवाल नहीं करता है। भीड़ देखनी है तो हमारे तेजस्वी यादव की सभाओं में देखनी चाहिए।
कांग्रेस रुकने और झुकने वाला नहीं है.. बक्सर में भाजपा पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे
वहीं जनता को संबोधित करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जीतन राम मांझी पर बड़ा बयान दिया। चंद्रशेखर ने मांझी की तस्वीर को जनता को दिखाते हुए कहा कि ये पाखंडियों का बाप है, क्योंकि जब ये मुख्यमंत्री थे और मंदिर में गए तो गंगाजल से मंदिर जिसने धुलवाया आज उसी का जूठा पत्तल ये उठा रहे हैं। इस कार्यक्रम में कल्याणपुर विधायक व जिलाध्यक्ष मनोज यादव, नरकटिया विधायक व पूर्व मंत्री डॉ.शमीम अहमद और पूर्व विधायक राजेंद्र राम समेत कई दलित देता मौजूद रहे।