कांग्रेस के नेताओं में एकमत नहीं है। बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने एक बार फिर से कहा है कि तेजस्वी यादव ही बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस हैं और उनके ही नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। इसको लेकर कोई संशय नहीं है। अखिलेश सिंह ने कहा कि महागठबंधन की दो-तीन बैठकों में भी सबने यही माना है।
पटना पहुंचे मोदी के पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर.. कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, तेजस्वी को दिखाया आईना
बता दें कि पटना में गुरुवार को हुई महागठबंधन की बैठक में सीएम फेस को लेकर सहमति नहीं बन सकी। कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्ल्वारू ने सीएम फेस के लिए तेजस्वी के नाम का एलान नहीं किया और बात आई गई हो गई। एक ओर राजद जहां बार बार तेजस्वी यादव को ही सीएम फेस बता रहा हैं वहीं कांग्रेस के आला नेता अभी इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। इधर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद लगातार पार्टी लाइन से हटकर बयान दे रहे हैं। वह बार-बार स्पष्ट कर रहे हैं कि तेजस्वी ही महागठबंधन के सीएम फेस हैं।
लालू यादव से दिल्ली में मिले जगदानंद सिंह.. गिले-शिकवे दूर, अब पार्टी में होंगे एक्टिव !
बता दें कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आरजेडी के नेताओं ने 15 अप्रैल को दिल्ली जाकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। दो दिन बाद 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की 6 पार्टियों के नेता आरजेडी दफ्तर में जुटे और कोआर्डिनेशन कमिटी बनाने का निर्णय लिया। तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने पर निर्णय तो नहीं हुआ, लेकिन उन्हें कोआर्डिनेशन कमिटी की सदारत की जिम्मेदारी देकर इतना तो बता ही दिया गया कि देर-सवेर उन्हें महागठबंधन सीएम का चेहरा जरूर बनाएगा।