23 अप्रैल को बिहार के वीर सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जाएगा। पटना के विद्यापति भवन में सारण विकास मंच के बैनर तले इसका आयोजन किया जा रहा है। इसमें तेजस्वी यादव की विधानसभा क्षेत्र राघोपुर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर जुरावन पंचायत में समाज सेवी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। इस बैठक में 20 गांव के लोगों ने शिरकत की।
संजय सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार में हमारे समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व और सम्मान नहीं मिल रहा है। हमारे एक भी सांसद को केंद्र में मंत्री नहीं बनाया गया और न ही किसी विधायक को बिहार विधानसभा में नीति निर्धारण में भागीदार बनाया जाता है। यही वजह है कि हम लोगों ने तय किया है कि अब वैकल्पिक राजनीति की तलाश करेंगे। बैठक में मुखिया मंटू सिंह, चन्दन सिंह, अनिल सिंह मौजूद रहे।

बता दें कि 23 अप्रैल को बिहार के वीर सपूत बाबू कुंवर सिंह का विजयोत्सव पटना के विद्यापति भवन में सारण विकास मंच के बैनर तले किया जा रहा है। आयोजन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगे। साथ ही समाज के अलग-अलग क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा।