बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बिहार के आपराधिक घटनाओं की लिस्ट जारी कर सुबह-सुबह पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कई घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है- हर दिन का एक ही समाचार होता है। हत्या की खबरों से खौफजदा बिहार होता है..!
प्रशांत किशोर ने PM मोदी के दौरे पर खड़े किए सवाल.. नीतीश कुमार से पूछे तीन सवाल
एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा है- बिहार में मोदी-नीतीश का महाजंगलराज, साथ ही उन्होंने एक लिस्ट भी दी है। और लिखा है कि कितनी हत्याओं की जानकारी दें, यहाँ हर मिनट में आपराधिक वारदात हो रही है। बिहार में विधि व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है। पुलिस शराबबंदी के नाम पर उगाही में लीन है।
बेगूसराय में दो युवकों की हत्या
सुपौल में एक व्यक्ति की हत्या
नालंदा में सुखदेव ठाकुर की गोली मार हत्या
मुंगेर में 16 वर्षीय युवक को गोली मारी
पटना में जेडीयू नेत्री सोनी निषाद को गोली मारी
नालंदा में दो महिलाओं की हत्या
पटना में बस ड्राइवर की गोली मार हत्या
इससे पहले 21 अप्रैल को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के क्राइम का जिक्र किया था. उन्होंने लिखा था- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में श्री सुखदेव ठाकुर जी ने तिलक में नाई का काम करने से मना किया तो उनके सीने में पांच गोलियां दाग कर हत्या कर दी गयी? जाति बनाने वाले दुष्टों ने खुद द्वारा नाई का काम करने का प्रावधान क्यों नहीं किया? जाति बनाने वालों को मैला साफ करने में शर्म क्यों आती है? ऐसी ही निकृष्ट व ओछी सोच-विचार के दुष्ट लोग खुद को जन्मजात सर्वश्रेष्ठ मानते है लेकिन इनके कर्म बहुत ही तुच्छ और नीच है। ऐसे तुच्छ लोगों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए।
बिहार के दो बड़बोले और बदजबान उपमुख्यमंत्री सर्वप्रथम अपराधियों की जाति पता करेंगे अन्यथा फिर बिल में मुंडी घुसा जुबान पर ताला जड़ लेंगे। सम्राट चौधरी जी और विजय सिन्हा जी को चुनौती देते हुए पूछ रहा हूँ- क्या इन अपराधियों की जाति बताने की आपकी हिम्मत और औकात है? या केवल दलितों-पिछड़ों-अतिपिछड़ों और अल्पसंख्यकों की ही जाति बताने की संघी विशेषज्ञता हासिल है? BJP-NDA के लोग बताए क्या बिहार में नाई जाति में जन्म लेना अपराध है?