नई दिल्ली: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान एक दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वेंस के बच्चों के साथ हंसी-मजाक करते और उन्हें स्नेहपूर्वक दुलारते हुए देखा जा सकता है। यह मुलाकात सोमवार, 21 अप्रैल को पीएम मोदी के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में हुई।
प्रधानमंत्री मोदी ने जेडी वेंस, उनकी पत्नी उषा वेंस और उनके तीन बच्चों—ईवान, विवेक और मिराबेल—का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने बच्चों के साथ विशेष समय बिताया, उन्हें गोद में उठाया, खिलौनों के रूप में मोरपंख भेंट किए और उनके महत्व के बारे में बताया। बच्चों की हंसी और प्रधानमंत्री की आत्मीयता ने इस मुलाकात को बेहद खास बना दिया।
यह कार्यक्रम वेंस की 18 से 24 अप्रैल तक चलने वाली चार दिवसीय भारत यात्रा का हिस्सा है। इस दौरान वेंस परिवार ने दिल्ली स्थित स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर का भी दौरा किया, जहां बच्चों ने पारंपरिक भारतीय पोशाकें पहनीं। इसके बाद वे राजस्थान के जयपुर पहुँचे, जहाँ उन्होंने आमेर किले का भ्रमण किया और रामबाग पैलेस में ठहरे।
इस यात्रा के दौरान जहां एक ओर सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिला, वहीं दूसरी ओर आर्थिक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को भावुक कर रहा है। यूजर्स पीएम मोदी के व्यवहार की सराहना करते हुए कह रहे हैं कि उनका बच्चों के प्रति प्रेम और अपनापन भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक है। यह आत्मीय पल राजनयिक संबंधों में मानवीय जुड़ाव का सुंदर उदाहरण बन गया है।