बिहार के नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने ‘आपका शहर आपकी बात’ प्रोग्राम लॉन्च करेगी। नगर विकास और आवास विभाग इस कार्यक्रम को मॉनिटर करेगा। आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प‘ में नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत‘आपका शहर आपकी बात’- बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान ‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम पर आधारित एक लघु फिल्म भी सीएम नीतीश की समीक्षा बैठक में दिखाई गई। मुख्यमंत्री ने ‘आपका शहर आपकी बात’ विवरणिका का अवलोकन किया और मोबाइल ऐप से सूचना संग्रहण की जानकारी ली। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने 1, अण्णे मार्ग में ‘आपका शहर आपकी बात’ जागरुकता रथ का निरीक्षण किया।
‘आपका शहर आपकी बात’ कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जाएगा। इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाएगा। जिला प्रशासन और निकायों के अधिकारी अब आमलोगों से संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं/आवश्यकताओं को जानेंगे। विकास योजनाओं को उनके अनुसार प्राथमिकता देंगे।