यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE Result) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है।यूपीएससी ने रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट को भी जारी कर दी है, जोकि यूपीएससी का आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई है। इस बार शक्ति दुबे ने टॉप किया है जबकि लड़कियों में पहला स्थान हर्षिता गोयल का है जिन्होंने ओवरऑल सेकेंड रैंक हासिल की है।
यूपीएससी टॉपर लिस्ट के अनुसार एक बार फिर बिहार के छात्रों ने कमाल किया है। इस साल बिहार के कई छात्रों को टॉपर्स लिस्ट में जगह मिली है। बिहार के रहने वाले तीन छात्र रैंक 20 में शामिल हैं। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले राज कृष्ण झा को यूपीएससी सिविल सर्विस में रैंक 8 प्राप्त हुआ है।
महिला संवाद के बाद नीतीश सरकार का नया प्लान.. अब गली-मुहल्ला जाकर सुनेगी लोगों की समस्याएं
बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले हेमंत मिश्रा ने यूपीएससी परीक्षा रैंक 13 के साथ क्रैक की है। हेमंत ने पहले BPSC और फिर UP PCS जैसी बड़ी परीक्षाएं पास की है। उनका सपना UPSC था और अब उन्होंने उसे भी पूरा कर लिया है। हेमंत की इस सफलता में उनके परिवार का काफी सपोर्ट रहा।
वहीं बिहार के जमुई की रहने वाली संस्कृति त्रिवेदी ने UPSC 2024 में शानदार सफलता हासिल की है। इससे पहले 2022 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 352वां प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है। उनके पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और मां सुनीता त्रिवेदी ने हर समय उनका हौसला बढ़ाया।