जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कल आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुधाकर सिंह ने केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जो घटना घटी है वह काफी निंदनीय है लेकिन केंद्र सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा था उस वक्त बीजेपी की तरफ से कहा जा रहा था कि जम्मू कश्मीर में अब कोई आतंकी घटना नहीं घटेगी। जम्मू कश्मीर का माहौल शांत रहेगा। संसद में भी गृह मंत्री अमित शाह इस बात को लगातार कह रहे थे। जम्मू कश्मीर को आर्थिक राजधानी भी केंद्र सरकार की तरफ से बताया जा रहा था। जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक सरकार स्थापित करेंगे।

आज चार-पांच साल के बाद हम कहां खड़े हैं। कल 26 लोगों की मौत हो गई। मौत की संख्या और भी बढ़ सकती है। जम्मू कश्मीर के इतिहास में इतनी बड़ी घटना कभी नहीं घाटी है। कश्मीर में पहली बार आम पर्यटक आतंकियों के निशाने पर आए हैं। सेना की वर्दी में अत्याधुनिक हथियार लेकर आए थे। केंद्र में 11 साल से बीजेपी की सरकार है। उनके शासन काल में देश की सीमा कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत, सीएम उमर अब्दुल्ला ने दी मृतक को श्रद्धांजलि
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना का अंजाम अपने देश के आतंकी नहीं दे सकते, बल्कि दूसरे देश से आए लोग ही इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिसकी सरकार में देश की सुरक्षा ठीक ना हो, आंतरिक सुरक्षा के सवाल पर सरकार फेल हो। इस देश में एक अद्भुत सरकार स्थापित किया है भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने। अभी इस तरह की घटना हुई है तो मैं देश के गृह मंत्री से इस्तीफा की मांग करता हूं। हालांकि उन्होंने कहा कि गृह मंत्री तो इस्तीफा देंगे नहीं लेकिन आंतरिक सुरक्षा सील होने पर हम उनके इस्तीफा की मांग करते हैं।