जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले में जयपुर के 33 वर्षीय नीरज उधवानी की मौत के बाद उनके चाचा दिनेश उधवानी ने कड़ा रुख अपनाया है। दिनेश ने कहा कि अगर इस हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता की पुष्टि होती है, तो भारत को सर्जिकल स्ट्राइक करनी चाहिए। इस हमले में 26 नागरिकों की जान गई, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे, और यह 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक आतंकी घटना मानी जा रही है।
पहलगाम के बैसरण मीडोज में हुए इस हमले में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आतंकियों ने पुरुषों को महिलाओं और बच्चों से अलग किया और नामों के आधार पर गोलीबारी की। इस हमले में 17 लोग घायल भी हुए हैं। पहलगाम, जिसे अक्सर “भारत का स्विट्जरलैंड” कहा जाता है, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, और यह हमला कश्मीर में बढ़ती हिंसा का एक और उदाहरण है। इससे पहले, जून 2024 में भी कश्मीर में नागरिकों पर बड़ा हमला हुआ था, और 2019 के पुलवामा आत्मघाती हमले में 46 सैनिक शहीद हुए थे। दिनेश उधवानी की यह मांग क्षेत्र में बढ़ते तनाव को दर्शाती है, जहां सुरक्षा बलों ने हमले के बाद अलर्ट बढ़ा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बात कर सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पर हमले पर दुख जताया और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कश्मीर के डिवीजनल कमिश्नर विजय कुमार बिद्री से भी इस मामले में जानकारी ली गई है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब कश्मीर को हाल के वर्षों में एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा दिया जा रहा था। हमले के बाद श्रीनगर में व्यापारियों और अन्य संगठनों ने हड़ताल का आह्वान किया, जिससे इलाके में तनाव और गहरा गया है।