बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की दूसरी बैठक गुरुवार 24 अप्रैल को आयोजित की गई। इसमें एक मुख्य कोऑर्डिनेशन कमिटी के अतिरिक्त कुछ अन्य समितियों का गठन करने का फैसला लिया गया। बैठक खत्म होने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने एजेंडे के बारे में जानकारी दी। इस बैठक में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु एवं प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत तीनों वाम दलों सीपीआई, सीपीएम और सीपीआई माले के नेता मौजूद रहे।

बैठक के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएम फेस को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में ही इसका फैसला हो गया था। सब स्पष्ट बता दिया गया था। जो समझदार होंगे वो समझ गए होंगे। जो बेवक़ूफ़ होंगे वो नहीं समझेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में जाकर सीएम फेस पूछिए। वहां तो जब तक चुनाव है तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे और चुनाव बाद कोई और हो जाएगा।
बैठक की शुरुआत में सभी नेताओं ने मौन रखकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दो दिन पहले हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में सभी विपक्षी दल और पूरे देश एकजुट है। हम चाहते हैं कि आतंकियों को कड़ा जवाब मिले। लेकिन, जवाब मौजूदा भारत सरकार को भी देना चाहिए कि कैसे इतना बड़ा हमला हो गया।
सरकार को उखाड़ फेंकना है.. तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा- जन जन तक पहुंचिये, वक्त कम है
तेजस्वी ने कहा कि पहलगाम हमले से इंटेलिजेंस सिस्टम पर सवाल उठते हैं। कैसे आतंकी सीमा पार करके कश्मीर में आ गए और उन्होंने साजिश के तहत नागरिकों को मार गिराया। उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर भी सवाल उठाए। तेजस्वी ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में मौजूद बिहार के लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया।
बता दें कि महागठबंधन की पहली बैठक पिछले गुरुवार 17 अप्रैल को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में आयोजित की गई थी। उसमें सभी दलों के नेताओं ने रायशुमारी कर बिहार चुनाव को लेकर एक कोऑर्डिनेशन कमिटी गठन करने का फैसला लिया था। इस कमिटी का अध्यक्ष तेजस्वी यादव को बनाया गया। इसमें सभी दलों से दो-दो सदस्यों को रखा गया है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सभी तरह के फैसले यह कमिटी ही करेगी।