बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल है और केंद्र में है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting), जो आज सुबह 11 बजे पुराने सचिवालय स्थित कैबिनेट हॉल में बुलाई गई। खास बात यह रही कि यह बैठक पहले शाम 4 बजे तय थी, लेकिन ऐन मौके पर समय बदल दिया गया और इसके पीछे क्या रणनीति छिपी है, इस पर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़ हो चुकी हैं।
17 दिन बाद हो रही अहम बैठक: क्या होंगे आज के बड़े फैसले?
नीतीश कैबिनेट की यह बैठक लगभग 17 दिनों बाद हो रही है। पिछली बार 8 अप्रैल को हुई बैठक में 27 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी थी, जिनमें मंत्रियों के वेतन-भत्ते से लेकर हज़ारों नियुक्तियों तक के फैसले शामिल थे।
माना जा रहा है कि सरकार महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। अगर यह प्रस्ताव पारित होता है, तो इसका सीधा लाभ 10 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा। 8 अप्रैल की बैठक में जहां 27,000 से ज्यादा भर्तियों को हरी झंडी दी गई थी, आज की बैठक में भी नई नौकरियों और नियुक्तियों को लेकर बड़ा ऐलान संभव है।