बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने घोषणा की है कि जनसुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर ने जो बयान उन पर दिया है कि पैसे लेकर हमने टिकट दिलाए, मैं सीधे तौर पर उन पर मानहानि का मुकदमा करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपने कानूनी लोगों से विचार विमर्श करके उन पर यह मुकदमा करने जा रहा हूं।

बताते चलें कि पहले अशोक चौधरी ने प्रशांत किशोर की पार्टी पर फंड को लेकर सवाल किया था। उसके बाद प्रशांत किशोर ने सीधा अशोक पर पैसे लेकर बेटी के लिए टिकट लेने का बड़ा आरोप लगा दिया।
Nitish Kumar की JDU अधिवक्ताओं से चुनावी अपील, NDA के साथ मजबूती से उतरने का ऐलान
बता दें कि जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी पर जमकर निशाना साधा था और कहा था कि अपनी बेटी (शांभवी चौधरी) को टिकट खरीदकर सांसद बनवाया। इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने खुद के बारे में दावा किया कि बिहार के किसी नेता या पार्टी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह हम पर एक रुपया भी लेने का आरोप लगा सके।