बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है। समाजवादी पार्टी के गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी आज राजद कार्यालय पहुंचे। जिस समय वह राजद कार्यालय पहुंचे इस दौरान तेजस्वी यादव भी राजद कार्यालय में मौजूद थे। बंद कमरे में तेजस्वी यादव और अफजाल अंसारी की मुलाकात हुई है।

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अफजाल अंसारी तेजस्वी यादव से मुलाकात किए हैं। माना जा रहा है कि बिहार के महागठबंधन में समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में शामिल होगी और इसकी चर्चा तेजस्वी यादव और अफजाल अंसारी के बीच हुई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश से सटे हुए सीमावर्ती जिलों में समाजवादी पार्टी का काफी प्रभाव है। माना जा रहा है कि बिहार के महागठबंधन में समाजवादी पार्टी जब शामिल होंगी, तो बिहार से सटे हुए उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में उनके उम्मीदवार को चुनाव लड़ाया जाएगा।
लालू यादव ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा.. सम्राट चौधरी का बड़ा हमला
अफजाल अंसारी के राजद कार्यालय में पहुंचने को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि समाजवादी पार्टी भी अब बिहार 2025 का विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है। आपको बता दें कि अफजाल अंसारी गाजीपुर से वर्तमान में सांसद है और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई है।