पटना: बिहार सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक हलकों में बड़ी हलचल मची। राज्य सरकार ने 10 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं तो कुछ को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
इस फेरबदल में सबसे अहम बदलाव परिवहन विभाग में हुआ है, जहां लंबे समय से पदस्थापित संजय अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह 2006 बैच के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नया परिवहन सचिव बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि संदीप कुमार पहले से ही पथ निर्माण विभाग का कार्यभार संभाल रहे हैं। अब उन्हें दोनों महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे उनकी भूमिका और भी प्रभावी हो गई है। वहीं, संजय अग्रवाल की अगली नियुक्ति को लेकर फिलहाल सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है, जिससे अटकलों का बाजार गर्म है।
प्रशासनिक फेरबदल का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू राजस्व परिषद से जुड़ा है। बिहार से केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर गए वरिष्ठ आईएएस केके पाठक के स्थान पर अब 1990 बैच के एक वरिष्ठ अधिकारी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार फिलहाल स्थायी नियुक्ति के बजाय अंतरिम व्यवस्था से काम चलाना चाहती है।

